Posts

Showing posts with the label नागरिकता भारतीय राजव्यवस्था/ indian polity upsc ke liye most important topic

नागरिकता भारतीय राजव्यवस्था/ indian polity upsc ke liye most important topic

Image
@upsctrainertvc  नागरिकता  नागरिक कौन है? नागरिक किसी समुदाय अथवा राज्‍य में निवास करने वाला वह व्‍यक्ति होता है, जिसे उस समुदाय अथवा राज्‍य की पूर्ण सदस्‍यता प्राप्‍त होती है। नागरिक विदेशियों से भिन्‍न हैं क्‍योंकि विदेशियों को वे सभी अधिकार प्राप्‍त नहीं होते, जो किसी राज्‍य की पूर्ण सदस्‍यता के लिए अनिवार्य हैं। संविधान के प्रारंभ पर प्रत्‍येक व्‍यक्ति जो भारत के राज्‍य क्षेत्र में रहा है जो भारत के राज्‍य क्षेत्र में जन्‍मा था, या जिसके माता-पिता में से कोई भारत के राज्‍य में जन्‍मा था, जो ऐसे प्रारंभ से ठीक पहले कम-से-कम पाँच वर्ष तक भारत के राज्‍य क्षेत्र में मामूली तौर पर निवासी रहा है, भारत का नागरिक होगा। भारतीय नागरिकता अधिनियम 1955 में उपबंध है 26 जनवरी, 1950 के बाद भारत में जन्‍मा कोई भी व्‍यक्ति, कतिपय अपेक्षाओं के अधीन रहते हुए भारत का नागरिक होगा,यदि उसके जन्‍म के समय उसका पिता भारत का नागरिक था। पहला नागरिक संशोधन 1986 जिसमें पुरूष तथा भारतीय महिला की संतान भारतीय होगी। 1991 के संशोधन द्वारा भारतीय विवाहित पुरूष की संतान भी भारतीय होगी। अनुच्‍छेद 6 में संविधान...